प्रतापनगर के धारकोट गांव में विकसित होंगी पर्यटन सुविधाएं

लबंगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के ऐतिहासिक धारकोट गांव में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग एवं एशियन डेवलपमेंट बैंक की टीम ने ग्रामीण भ्रमण किया। गांव पहुंचने पर टीम का स्वागत पारंपरिक पहाड़ी टोपी, फूलमालाओं, ढोल-नगाड़ों और स्थानीय व्यंजनों के साथ गर्मजोशी से किया गया।
टीम ने बताया कि विलेज इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत गांव में आकर्षक लाइटिंग, एक समान रंग-रोगन, अंडरग्राउंड नालियां, पार्किंग, सरकारी भवनों की मरम्मत तथा सार्वजनिक सुविधाओं के विकास जैसे कार्य प्रस्तावित हैं। परियोजना की डीपीआर लगभग तैयार है और अनुमोदन प्रक्रिया प्रगति पर है। अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई गई।
ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह नेगी और आशीष कठैत द्वारा पैराग्लाइडिंग, रोपवे ट्रॉली और सेगांव के जंगल की जैव-विविधता को जोड़ने जैसे सुझाव दिए गए। साथ ही गांव के इतिहास, देवी-देवताओं और आंदोलनकारियों के योगदान को दर्शाते शिलालेख एवं सांस्कृतिक भित्ति चित्र बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
