नशा मुक्ति और अपराध की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएं युवा: एसएसपी


हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि नशामुक्ति और अपराध की रोकथाम में युवाओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हरिद्वार पुलिस युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। शुक्रवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में मनाए गए बाल दिवस कार्यक्रम में एसएसपी डोभाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं नशा मुक्ति अभियान और साइबर अपराध जागरूकता में पुलिस के प्रभावी सहयोगी बन सकते हैं।
कार्यक्रम में एसएसपी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने महाविद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता और छात्राओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की। वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अजयवीर सिंह पुंडीर व योगाचार्य डॉ. अंकित सैनी ने विद्यार्थियों को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन देवी ने तथा संचालन प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!