10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी द्वारा ग्राम पंचायत टाट में आयोजित 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में 25 स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मशरूम उत्पादन की तकनीक, रख-रखाव, पैकिंग, भंडारण एवं विपणन की जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षक वीरेंद्र बर्त्वाल और प्रशिक्षिका मेघा रावत ने उद्यमिता एवं तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। समापन अवसर पर निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। खंड विकास अधिकारी डॉ. विजय सिंह नेगी ने प्रतिभागियों से स्वरोजगार शुरू कर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का आह्वान किया।
