सीडीओ ने दिए समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत संचालित जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
सीडीओ ने विभागवार योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवंटित बजट का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करते हुए व्यय में तेजी लाई जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं के समाधान के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय और पारदर्शिता बनाए रखने पर बल दिया। सीडीओ ने कहा कि नियमित मॉनिटरिंग से जनता तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचेगा। बैठक में लोक निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पर्यटन, उद्योग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
