डीएम ने बैठक में सभी विभागों को दिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बाल अधिकारों की सुरक्षा, पुनर्वास एवं सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बालश्रम के मामलों को गंभीरता से लेने, संवेदनशील बच्चों के चिन्हीकरण और उन्हें स्पॉन्सर स्कीम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और बाल सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता के लिए आउटरीच सत्र आयोजित करें। डीएम ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को वन स्टॉप सेंटर के साथ मिलकर कार्य करने तथा नशामुक्ति अभियान के तहत दुकानों में नशीले पदार्थों की सघन जांच करने को कहा। उन्होंने ड्रॉपआउट बच्चों की काउंसलिंग, अनाथ एवं एकल माता-पिता वाले बच्चों की सूची तैयार करने और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। कोटद्वार स्थित राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में बालिकाओं के लिए वाहन की आवश्यकता पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने प्रस्ताव भेजने को कहा। बैठक में जिला परिवीक्षा अधिकारी ने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, सहायक बाल विकास अधिकारी आशा रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
