महामारी विज्ञान पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में हुआ मंथन

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें महामारी विज्ञान और चिकित्सा अनुसंधान से जुड़ी नवीनतम जानकारियों पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया से आई प्रोफेसर एमेरिटा डॉ. रीना घिल्डियाल ने “महामारियाँरू पुरानी और नई” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्लेग, स्पैनिश फ्लू, सार्स, इबोला और कोविड-19 जैसी महामारियों से विज्ञान और तकनीक में हुए विकास पर प्रकाश डाला। डॉ. घिल्डियाल ने कहा कि महामारियाँ केवल स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि नवाचार की प्रेरणा भी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नवोदित चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में शिक्षकों, चिकित्सकों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी कर अपने विचार साझा किए।
