मास्टर्स युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पंखोली व गौड़ की जोड़ी ने जीता खिताब


श्रीनगर गढ़वाल। श्रद्धा और उत्साह से भरे बैकुंठ चतुर्दशी मेले में आयोजित मास्टर्स युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में होशियार सिंह पंखोली और युगल गौड़ की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता, जबकि हीरा सिंह बिष्ट और कमलेश थपलियाल उपविजेता रहे। विजेताओं को क्रमशः 21 हजार और 11 हजार की नकद राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि तहसीलदार दीपक भंडारी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। महापौर आरती भंडारी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन खेल भावना और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करते हैं।

श्रीनगर पुलिस ने झगड़े का किया “द एंड”, 5 युवक गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेला, आवास विकास मैदान में खाने को लेकर युवकों और स्टॉल मालिक के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने झगड़े में शामिल पाँच युवकोंकृशिवम बंग्वाल, नरेश जैन, पवन कुमार, विश्वजीत कुमार और आशुतोष कुमारकृको गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया।

उफल्डा टीम विजेता व बिल्केदार बनी उपविजेता

श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के तहत आयोजित स्व. हुकुम सिंह नेगी स्मृति महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया, जिसमें उफल्डा की टीम विजेता और बिल्केदार की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि बसंती नेगी ने विजेता टीम को 11,000 तथा संदीप रावत ने उपविजेता टीम को 5,100 का पुरस्कार प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!