शहीदों के नाम पर संस्थानों व सड़कों के नामकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जनपद के सरकारी संस्थानों, स्कूलों और सड़कों का नामकरण अमर शहीदों के नाम पर किए जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि यह विषय जनभावनाओं से जुड़ा है, इसलिए सभी विभाग शीघ्र प्रस्ताव पूरे करें। जिलाधिकारी ने गोपेश्वर-मंडल मार्ग को स्व. मेहरबान सिंह रावत और राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी को स्व. आलम सिंह फरस्वाण के नाम पर नामित करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधि व अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
