बैठक में जिलाधिकारी ने की गौचर नगर क्षेत्र की समस्याओं समीक्षा
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार गोपेश्वर में गौचर नगर क्षेत्र की समस्याओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्किंग समस्या, स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, साइन बोर्ड कार्य, खेल मैदान निर्माण व जलभराव जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और बहुमंजिला पार्किंग नगर पालिका को हस्तांतरण की प्रक्रिया में है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
