कार्यक्रम में “हर सांस महत्वपूर्ण है” का लिया संकल्प

चमोली। विश्व निमोनिया दिवस पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के प्रसवोत्तर टीकाकरण केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता के निर्देश में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी उदय सिंह रावत ने बताया कि निमोनिया बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने टीकाकरण, स्वच्छ वायु, धुएं से बचाव और हाथों की स्वच्छता को बचाव के प्रभावी उपाय बताया। इस वर्ष की थीम “चाइल्ड सर्वाइवल” रही। उपस्थित सभी लोगों ने “हर सांस महत्वपूर्ण है” का संकल्प लेते हुए रोग के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
शिशुओं के स्वास्थ्य हेतु किया जागरूक
उत्तरकाशी। विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में “सांस” कार्यक्रम के तहत आयोजित जनजागरूकता अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दानिश जमाल ने निमोनिया के लक्षण, कारण और समय पर उपचार के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता, पोषण और टीकाकरण को बचाव के प्रमुख उपाय बताया।
