नेजल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी से मिली साजन सिंह को नई जिंदगी

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिला अस्पताल गोपेश्वर में 23 वर्षीय साजन सिंह की क्षतिग्रस्त नाक का सफल पुनर्निर्माण किया गया। थैंग ब्लॉक जोशीमठ निवासी साजन को कुत्ते ने नाक पर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अस्पताल में ईएनटी सर्जन डॉ. दिग्विजय बंडगर और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा की टीम ने जटिल “नेजल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी” को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धानिक के मार्गदर्शन में हुआ यह ऑपरेशन साजन के लिए नई जिंदगी लेकर आया। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा टीम की सराहना की और इसे जिला अस्पताल की बड़ी उपलब्धि बताया।
