ग्रामीणों को साइबर अपराध और नशे के दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरूक
उत्तरकाशी। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उत्तरकाशी पुलिस लगातार आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक कर रही है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में शनिवार को कोतवाली मनेरी की टीम ने मनेरी क्षेत्र के गाजोली गांव में ग्रामीणों से संवाद किया।
इस अवसर पर पुलिस ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाय समझाए। साथ ही ग्रामीणों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग और इसके माध्यम से मदद लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों में सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाना तथा साइबर और नशे से जुड़े खतरे से सतर्क रहने की प्रवृत्ति को मजबूत करना है।