शिविर में बाल विवाह निषेध सहित अन्य अधिकारों के प्रति किया जागरूक

पौड़ी। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नाज़िश कलीम के निर्देशन में ’भगत राम न्यू मॉडर्न स्कूल’ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव नाज़िश कलीम ने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध, नशा मुक्ति, साइबर अपराध, बाल संरक्षण, शिक्षा का अधिकार और महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत जानकारी दी तथा युवाओं से नशा मुक्त और विधिक रूप से जागरूक समाज के निर्माण का आह्वान किया। विद्यालय में भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी अनूप काला, अरविंद कुमार, डी.पी. ममगाईं, विनोद कुमार, कुसुम नेगी एवं अन्य उपस्थित रहे।
