मुख्य विकास अधिकारी ने किया बाल देखरेख संस्थान का निरीक्षण

हरिद्वार। जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थान, खुला आश्रय गृह कनखल का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी और 22 बच्चे उपस्थित मिले। डॉ. मिश्रा ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं पर संवाद किया और उन्हें प्रेरक सुझाव दिए। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट आइटमों की सराहना करते हुए सरस बाजार में बिक्री हेतु अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, प्रियबंधू व मनु शर्मा उपस्थित रहे।
