प्रोजेक्ट सक्षम का मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन


हरिद्वार। हॅलोनिक्स टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि. के कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट सक्षम का ट्रेनिंग सेंटर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर से हरिद्वार व आसपास के युवाओं के लिए ’रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसर’ खुलेंगे। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट सक्षम के तहत ब्यूटी एंड वेलनेस और होम अप्लायंसेस रिपेयरिंग जैसी निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। युवतियां पार्लर कार्य सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगी, वहीं प्रशिक्षित युवक प्रतिदिन 1,000, 2,000 रुपये तक कमा सकेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन द्वारा लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे प्रशिक्षित युवक-युवतियां अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें। उन्होंने क्लाउड किचन प्रशिक्षण को महिलाओं के लिए सशक्तिकरण की दिशा में उपयोगी बताया। कार्यक्रम में योगी रजनीश, जगदीश लाल पाहवा, प्रभा कांत शुक्ला, अविनाश सिंह भदौरिया, अंकित शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!