केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का किया स्वागत

हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हरिद्वार आगमन पर राज्यमंत्री सुनील सैनी ने कार्यकर्ताओं संग डैमकोठी में पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि प्रधान जी ने बिहार, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई है। केंद्रीय मंत्री से मिलकर कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित दिखे।
