सभी पात्र अल्पसंख्यकों को मिले योजनाओं का लाभ: फरजाना बेगम

हरिद्वार। अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र व्यक्तियों तक सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुँचे।
फरजाना बेगम ने कहा कि जरूरतमंदों को योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में दी जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और वे आसानी से आवेदन कर सकें। उन्होंने अल्पसंख्यक युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ने, तथा विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियों के माध्यम से शिक्षा में प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनता को शिकायत लेकर आयोग तक न आना पड़े, इसके लिए सभी विभाग अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और तत्परता रखें। बैठक में आयोग के सदस्य नफीस अहमद, सारिक मलिक, सचिव जगदीश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने आश्वासन दिया कि आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!