अभियान चलाकर 150 व्यक्तियों का किया सत्यापन
उत्तरकाशी। त्योहारी सीजन के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और बाहरी व्यक्तियों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। अभियान एसएचओ कोतवाली भावना कैन्थोला के नेतृत्व में रविवार को जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन में अभियान में अलग-अलग टीमों ने बाहरी प्रान्तों से आए निवासियों, किरायेदारों, मजदूरों तथा फड़-फेरी और ठेले लगाने वालों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया। इस दौरान कुल 150 व्यक्तियों का सत्यापन कर उनके प्रपत्र जाँच हेतु भेजे गए। सत्यापन न कराने वाले 8 मकान मालिकों और स्वयं सत्यापन न कराने वाले 34 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने सभी को किरायेदार, घरेलू नौकर और मजदूरों का शत-प्रतिशत सत्यापन करवाने के प्रति जागरूक भी किया।