दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी

देहरादून/हरिद्वार। दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है। राज्यभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हरिद्वार में हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आने-जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है। संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, जबकि वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।
देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। डीजीपी उत्तराखंड ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थलों में भी रजिस्टर की जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल उत्तराखंड में शांति है, लेकिन किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां चौबीसों घंटे निगरानी बनाए हुए हैं ताकि प्रदेश में अमन-चैन कायम रहे।
सीएम ने दिए सीमाओं पर सख्त निगरानी के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया है और इसमें हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने इस घटना के मद्देनज़र राज्य के पुलिस महानिदेशक को पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने, पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
