प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया व्यापक सर्वेक्षण


रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को आपदा से प्रभावित क्षेत्रों और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली। जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने बीते मानसून सत्र में हुए नुकसान का विभागवार जायजा लिया और विभागों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने, प्रभावित क्षेत्रों में मानकों के अनुरूप सहायता पहुंचाने तथा मानवता का परिचय देने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए स्थानीय विधायकों से लगातार संपर्क बनाना आवश्यक है। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्गों की क्षतिग्रस्त सड़कों का भी निरीक्षण किया गया। मंत्री ने मयाली-गुप्तकाशी, मक्कू और बिजराकोट मोटर मार्ग सहित अन्य मार्गों का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा और पुनर्निर्माण पर भी ध्यान देने को कहा गया। इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने पेयजल लाइनों और जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने की मांग की। रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पीएमजीएसवाई के मोटर मार्गों पर अधूरे पुल निर्माण की समस्या उठाई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, परियोजना निदेशक विमल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को प्रभावी और समन्वित कार्यवाही के माध्यम से प्रभावित जनता को यथासंभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!