विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले का महिला आयोग ने लिया संज्ञान
हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र के एक गाँव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता भारती को ससुराल पक्ष ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, जिससे वह 80 प्रतिशत तक झुलस गई और गंभीर अवस्था में एम्स, ऋषिकेश में उपचाराधीन हैं। घटना की शिकायत मिलने पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तुरंत संज्ञान लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारती की शादी अक्टूबर 2024 में आशीष कुमार से हुई थी। प्रारंभिक महीनों के बाद उसे दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित किया गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि 11 अक्टूबर 2025 को पति, सास, नन्द और जेठ ने कथित रूप से पेट्रोल डालकर भारती को जलाया। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय घटना है और दोषियों को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने हरिद्वार पुलिस को गंभीर जांच और किसी भी ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। एसओ सिडकुल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है।