पेंशनभोगियों के लिए चला डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान

पौड़ी। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा 1 से 30 नवम्बर तक राष्ट्रव्यापी ’डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0’ के तहत पौड़ी जनपद में विभिन्न शिविर आयोजित किए गए। पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रधान डाकघर, पौड़ी एवं भारतीय स्टेट बैंक की पौड़ी, श्रीनगर गढ़वाल, सतपुली, कोटद्वार शाखाओं में बड़ी संख्या में पेंशनभोगियों ने भाग लिया। फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनभोगियों ने आसानी से जीवन प्रमाणपत्र जमा किए। परामर्शदाता लालता प्रसाद पाल ने शिविरों का निरीक्षण कर पेंशनभोगियों को डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अभियान से वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सुविधा मिली।
