अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, पिथौरागढ़ व चम्पावत की धमक

हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती (रजत जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय उत्तराखण्ड व जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में चार दिवसीय अंडर-17 राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता जारी है।
राज्य के 13 जनपदों और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की कुल 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में हरिद्वार ने टिहरी को 10-0 और नैनीताल को 8-0 से हराया। उधमसिंह नगर ने चमोली को 6-1, चम्पावत ने उत्तरकाशी को 13-0, देहरादून ने अल्मोड़ा को 8-0, पिथौरागढ़ ने रानीखेत को 2-0 तथा टिहरी ने रुद्रप्रयाग को 5-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से मैदान में उत्साह का माहौल रहा।
