जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक बैठक सम्पन्न’

हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की मासिक बैठक में पैनल अधिवक्ताओं और लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यों की समीक्षा सचिव सिमरनजीत कौर और जिला शासकीय अधिवक्ता (दिवानी) संजीव कौशल ने की। अक्टूबर माह में 45 अधिवक्ताओं ने 159 मामलों में पैरवी की। उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें जेल विजिट, थाना विजिट व जागरूकता शिविर की जानकारी नियमित रूप से देने के निर्देश दिए गए। बैठक में न्याय से वंचित लोगों को सहायता प्रदान करने की भूमिका पर बल दिया गया।
