लोक संस्कृति और उत्साह के रंगों से समां हुआ सराबोर

उत्तरकाशी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में चल रहे रजत जयंती सप्ताह के चौथे दिन लोक संस्कृति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों और स्थानीय कलाकारों ने लोकगीतों व नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान और मनोज कोहली मुख्य अतिथि रहे। विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, वहीं विद्यालयों के छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
