शिविर में पेंशनरों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

गोपेश्वर। राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत कोषागार चमोली द्वारा गोपेश्वर में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पेंशनरों, कर्मचारियों और अधिकारियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, आयकर संबंधित प्रक्रियाओं, ऑनलाइन आईएफएमएस संचालन और जीपीएफ भुगतान व्यवस्था की जानकारी दी गई। साइबर सेल के कर्मियों ने साइबर क्राइम व धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए। कोषाधिकारी राजीव कान्त, सहायक कोषाधिकारी सुरेंद्र वर्मा और बैंक अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में लगभग 80 अधिकारी, कर्मचारी और पेंशनर उपस्थित रहे।
