जनहित की आवाज़ बने विधायक मो. शहजाद

लक्सर। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित विशेष विधानसभा सत्र में हरिद्वार जनपद से जुड़े जनहित के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद का समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। विधायक ने सदन में कहा कि हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून के युवाओं को मूल निवास न मिलने से वे प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित हैं। साथ ही उन्होंने आरक्षण घटाने और बाहरी क्षेत्रों को पिछड़ी जाति में शामिल करने पर आपत्ति जताई। सत्र में उन्होंने कबड्डी खिलाड़ी भूमिका को सम्मान न मिलने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया।
