1.505 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने थाना विकासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 1.505 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश, कुन्दन चौहान और पंकज, तीनों जनपद देहरादून के कालसी क्षेत्र के निवासी हैं। तस्कर पहाड़ी क्षेत्रों से चरस लाकर विकासनगर में ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते थे। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही और जनता से अपील की कि नशे से दूर रहें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत एसटीएफ को दें।
