शिविर में 120 विद्यार्थियों का हुआ परीक्षण

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग पौड़ी ने राजकीय विद्यालयों में मुख स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 120 बच्चों के दांत और कानों की जांच की गई तथा स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को टूथपेस्ट भी वितरित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
