महाराष्ट्र से ऋषिकेश पहुंचा नाबालिग बालक

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जानकी सेतु चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने गंगा घाटों पर चेकिंग के दौरान एक असहज अवस्था में घूमते नाबालिग बालक को पाया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह चंद्रपुर, महाराष्ट्र से बिना बताए घर से निकल आया था। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उसकी गुमशुदगी की पुष्टि की। तत्पश्चात महाराष्ट्र पुलिस व परिजनों की उपस्थिति में बालक को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त किया।
