मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किए दो जटिल ऑपरेशन सफल

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में गायनी विभाग के डॉक्टरों ने चिकित्सा सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दो अत्यंत जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए। रुद्रप्रयाग निवासी पूजा का लैप्रोस्कोपिक ओवरीयन टॉर्शन ऑपरेशन किया गया, जबकि उर्गम (जोशीमठ) की 48 वर्षीय कमला का लगभग 5 किलोग्राम वज़नी गर्भाशयी फाइब्रॉइड सफलतापूर्वक निकाला गया। दोनों मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। ऑपरेशन टीम का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा काकरान ने किया। टीम में डॉ. निधि, डॉ. पूजा, डॉ. मोहित कुमार आदि शामिल रहे। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि बेस चिकित्सालय अब आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ टीम के माध्यम से गढ़वाल मंडल में जटिल ऑपरेशनों के लिए एक भरोसेमंद केंद्र बन गया है।
