एसपी चमोली ने किया भराड़ीसैंण एवं गैरसैंण का निरीक्षण

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने भराड़ीसैंण और गैरसैंण क्षेत्र का सघन दौरा कर विभिन्न पुलिस निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन, थाना भवन व फायर यूनिट भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता व समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाना गैरसैंण और अभिसूचना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मालखाना, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का बारीकी से परीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों की अद्यतनता और संवेदनशील शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अभिसूचना कार्यालय में सूचना संकलन व सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई।
