सूबे के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों को मिली सात नई फैकल्टी

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी की कमी अब काफी हद तक दूर हो गई है। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित एक प्रोफेसर और छह एसोसिएट प्रोफेसर को विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में प्रथम तैनाती दी गई है। इनमें प्रो. चक्रपाणी चतुर्वेदी (चम्पावत), रोजलिन लिली जैन (टिहरी), दीपिका शर्मा (चम्पावत), स्वेता (बाजपुर), आशुतोष कुंवर (पिथौरागढ़), मीना (पौड़ी) और ज्योति गोदियाल (रुद्रप्रयाग) शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन नियुक्तियों से शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी और नर्सिंग विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व प्रशिक्षण मिल सकेगा।
