बैकुंठ चतुर्दशी मेले में जिलाधिकारी ने पहाड़ी परिधान में बढ़ाया गौरव

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के तहत आयोजित ’मि उत्तराखंडी छौं’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने पारंपरिक पहाड़ी परिधान धारण कर संस्कृति के प्रति सम्मान का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। गोला बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर आरती भंडारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पार्षदों, महिलाओं और युवाओं ने भी लोकवेशभूषा में भाग लेकर अपनी संस्कृति की झलक बिखेरी।
जिलाधिकारी ने कहा, ’“सुण दीदी सुण भुली, मैं त अपण संस्कृति बचौंण चली।”’ उन्होंने सभी से पर्वों और विशेष अवसरों पर पारंपरिक परिधान अपनाने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में अभय, सोनाली, रचित गर्ग-मारिषा पंवार, रश्मि, शुभम प्रभाकर और संजय राणा विजेता रहे। कार्यक्रम में निर्णायकों अंबिका रावत, शेखर काला और सुधांशु को सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन ने लोकसंस्कृति, एकता और पहाड़ी गौरव का सशक्त संदेश दिया।
