चमोली पुलिस ने सिखाए डिजिटल सुरक्षा मंत्र

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन में कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस व साइबर सेल चमोली द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और कर्मचारियों के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतिभागियों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग लिंक, फर्जी कॉल, ज्ञल्ब् फ्रॉड और डिजिटल एरेस्ट जैसे अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए। पुलिस ने चेताया कि कोई भी एजेंसी फोन या व्हाट्सऐप पर डिजिटल एरेस्ट नहीं करती।
