विधानसभा अध्यक्ष ने दी युवाओं को रोजगार सृजन की प्रेरणा

चमोली। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में “स्थायी रोजगार सृजन: विकसित उत्तराखंड का आधार” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
उन्होंने युवाओं से नौकरी मांगने के बजाय रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। संगोष्ठी में पर्यटन, उद्योग, व्यवसाय, कला एवं संस्कृति क्षेत्रों पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में विधायक अनिल नोटियाल, प्रो. डंगवाल, कर्नल विकास गुसाईं, हरीश भारती, दर्शन लाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन राजेश थपलियाल ने किया।
