उत्तराखण्ड की 25 वर्षों की ऐतिहासिक है गौरवगाथा: नरेश बंसल

देहरादून। देवभूमि रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने होटल प्रकाश में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखण्ड की 25 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आज समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य बन चुका है। राज्य ने नकल विरोधी, भू-कानून और धर्मांतरण विरोधी सशक्त कानून लागू कर सुशासन की मिसाल कायम की है। 26,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी, 3.56 लाख करोड़ के निवेश करार, लखपति दीदी योजना, मातृ स्वास्थ्य में सुधार, केदार-बदरी पुनर्निर्माण और एलिवेटेड रोड जैसी उपलब्धियां उत्तराखण्ड की निरंतर प्रगति का प्रमाण हैं।
