विधायक को जिताकर जनता के साथ धोखा करने पर कसा तंज, क्या मुंह में दही जमाएं बैठी थी
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। कांग्रेस की विधायक जितवाकर अब राजनैतिक हासिये पर चल रहे फायर बिग्रेड नेता मुकर्रम अंसारी ने हरिद्वार की पीड़ा न उठाने पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने अपने राजनैतिक गुरू स्वर्गीय अंबरीष कुमार जी को याद किया। हालांकि मुकर्रम ही नहीं, कांग्रेस की विधायक के लिए चुनाव के समय में काम करने वाला कोई मुख्य नेता साथ नहीं है। जिस स्थल को चुनाव की कमान संभाली गई, वह भी नहीं रहा। हालांकि मुकर्रम जनता की आवाज उठाने वाले जुझारू नेता है। जहां शोषण होता है उसे न्याय दिलाने के लिए मुकर्रम पहुंच जाते हैं।
मुकर्रम अंसारी ने अपनी फेसबुक पेज पर अपनी पीड़ा लिखते हुए कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक लिख दिया कि क्या मुंह में दही जमाएं बैठी थी। उनके इस वाक्य के लिखने से तमाम मायने निकाले जा रहे हैं।
मुकर्रम अंसारी के फेसबुक पेज से
स्वर्गीय अम्बरीष कुमार के सपनों को पूरा करने की शपथ — मुकर्रम अंसारी
विधानसभा में जब बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने हरिद्वार के अधिकारों और मूलनिवास के मुद्दे को उठाया, तब मुझे स्व. अम्बरीष कुमार जी की याद ताजा हो आई। वे हमेशा कहते थे — “मुकर्रम, हरिद्वार के लोगों की लड़ाई लड़ो जब तक उन्हें उनका हक न मिल जाए।” आज वह विनम्र अपील और दृढ़ संकल्प मेरे मन में जीवंत हो उठा।
हमें 2022 में हरिद्वार ग्रामीण से चुनी गई विधायक अनुपमा रावत से यह अपेक्षा थी की वे हरिद्वार के मूलनिवास प्रमाण पत्र और स्थानीयों के अधिकारों की बात सदन में लगातार उठाएँगी। किंतु जब आज बात आई हरिद्वार के पानी और पहचान की — सदन में मौक़ा मिलने पर हाल में वह निःसंदेश रही। चुप रही मुंह में दही जमाएं बैठी रही यह हरिद्वार के लोगों के साथ अन्याय और उपेक्षा का प्रतीक है — हम ये सवाल पूछते हैं: हरिद्वार के लोग उत्तराखंडी मूलनिवासी नहीं हैं? क्या उन्हें यही सौतेला व्यवहार सहना होगा?
मैं मुकर्रम अंसारी, हरिद्वार ग्रामीण एवं जिला हरिद्वार की जनता को भरोसा दिलाता हूँ — स्वर्गीय अम्बरीष कुमार जी के अरमानों और हरिद्वार के लोगों के हक़ के लिए मैं लड़ूंगा और जब तक मूलनिवास प्रमाण पत्र व अन्य अधिकार नहीं मिलते, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। हम किसी भी तरह के भेदभाव को स्वीकार नहीं करेंगे — चाहे वह क्षेत्रीय हो या राजनीतिक।
हरिद्वार के लोगों का हक़ — हमारी प्राथमिकता है। साथ हैं तो जीत सुनिश्चित है।
— मुकर्रम अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!