विनोद चमोली के बयान पर हरिद्वार में जनाक्रोश, देवभूमि भैरव सेना ने किया पुतला दहन

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधानसभा में हाल ही में विधायक विनोद चमोली द्वारा दिए गए बयान को लेकर हरिद्वार में नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है। इसका विरोध आज खुलकर सड़कों पर दिखा जब देवभूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों ने हरिद्वार में विनोद चमोली का पुतला दहन किया।
संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि चमोली का बयान हरिद्वार निवासियों का अपमान है, और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध जताते हुए उन्होंने चेतावनी भी दी—
“अगर विनोद चमोली हरिद्वार आएगा तो उसका जूते की माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा।”
इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
स्थानीय लोग और कई सामाजिक संगठन लगातार इस बयान की निंदा कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि विनोद चमोली अपने विवादित बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
