कार्तिक पूर्णिमा पर 26 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हरकी पौड़ी पर उमड़ा जनसैलाब

हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा। हरकी पौड़ी सहित ब्रह्मकुंड, मायापुर, भीमगौड़ा, कनखल और अन्य गंगा घाटों पर मंगलवार को 26 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा।
स्नान के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने “हर-हर गंगे” और “गंगे मैया की जय” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रशासन के अनुसार, पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ और स्वयंसेवी संस्थाओं के जवान हरकी पौड़ी क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहे। कंट्रोल रूम से हर पल की स्थिति पर नजर रखी गई। हालांकि, भारी भीड़ के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश और हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते दिखे, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते हरकी पौड़ी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई थी। गंगा घाटों और गलियों में जमा कूड़े-कचरे को देखते हुए नगर निगम ने देर रात तक विशेष सफाई अभियान चलाया। सफाई कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई और सुबह तक घाटों को पूरी तरह साफ कर दिया गया। आस्था और श्रद्धा से सराबोर कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हरिद्वार में इस बार भी दिव्यता और भव्यता का अद्भुत संगम बन गया।
