सत्यापन अभियान चलाकर 13 मकान मालिकों पर लगाया 1.30 लाख जुर्माना

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों एवं संदिग्धों के सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एफआरआई, आईएमए, जौलीग्रांट तथा प्रेमनगर क्षेत्र के टीएचडीसी कॉलोनी, फुलसैनी, जामुनवाला आदि इलाकों’ में गहन जांच की। अभियान के तहत कुल 650 बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया। 13 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 1,30,000’ का जुर्माना लगाया गया। वहीं 8 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध ’धारा 81 पुलिस अधिनियम’ के तहत कार्रवाई कर 2,000 का जुर्माना वसूला गया।
