गैर इरादतन हत्या में वांछित 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित ’5 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अमन (28 वर्ष)’ पुत्र किशन निवासी शिमला बाईपास रोड, लक्ष्मणगढ़ी, मेहुँवाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ’घटना में प्रयुक्त .32 बोर की पिस्टल’ बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, 20 मई 2025 को अमन ने अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी के दौरान अवैध पिस्टल का प्रदर्शन करते हुए गलती से गोली चला दी थी, जिससे उसके साथी ’सागर’ की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषित कर कुर्की वारंट की कार्रवाई भी की थी। लगातार सुरागरसी के बाद 4 नवंबर को पुलिस टीम ने उसे मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, उपनिरीक्षक कुलदीप शाह’, कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल थे।
