लोकनृत्य व लोकगीत में विकासखंड बहादराबाद रहा प्रथम
हरिद्वार। देवभूमि रजत जयंती के उपलक्ष्य में युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित ’युवा महोत्सव-2025’ में युवाओं ने लोकनृत्य, लोकगीत, कविता, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण एवं विज्ञान प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
लोकनृत्य व लोकगीत में ’विकासखंड बहादराबाद’ की टीम प्रथम रही। कविता लेखन में ’प्रवीण चमोली’, कहानी लेखन में ’आशिता पंत’, चित्रकला में ’शाश्वत सैनी’, भाषण में ’सादिया’ तथा विज्ञान प्रदर्शनी में ’राजकीय पॉलीटेक्निक हरिद्वार सिडकुल’ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। चयनित प्रतिभागी 6 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में भाजपा नेता ’विशाल गर्ग’, युवा मोर्चा अध्यक्ष ’हीरा सिंह’, समाजसेवी ’लव शर्मा’ सहित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी ’प्रमोद चंद्र पांडेय’ ने सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
