स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री ने बढ़ाया उत्साह

हरिद्वार। राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत ’ग्राम्य विकास विभाग हरिद्वार’ द्वारा लगाए गए स्टॉल में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की शानदार बिक्री हुई। तीन दिनों में 20,935 की बिक्री दर्ज की गई, जो ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। स्टॉल पर ’मसाले, अचार, जूट बैग, हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन’ जैसे स्थानीय उत्पादों को लोगों ने खूब सराहा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन ग्रामीण महिलाओं को बाजार से जोड़कर ’आत्मनिर्भरता’ और ’स्थानीय उत्पादों के प्रसार’ को प्रोत्साहित करते हैं।
