मुख्यमंत्री ने राज्यहित में दी अनेक वित्तीय स्वीकृतियाँ, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को मिली राहत
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य हित में कई महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेते हुए विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों व निकायों में सातवें वेतनमान के अंतर्गत कार्यरत नियमित कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर ’58 प्रतिशत’ करने का अनुमोदन दिया है।
साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 में माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु 54.72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 21 अशासकीय महाविद्यालयों’ में कार्यरत कार्मिकों के अंतिम चार माह के वेतन भुगतान हेतु 57.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने ’माँ नंदा राजजात यात्रा’ से संबंधित कार्यों हेतु 47.75 करोड़’ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की, जिसमें देवाल मुंदोली वाण मार्ग के सुदृढ़ीकरण व ग्वालदम नंदकेसरी मार्ग के डामरीकरण कार्य सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने ’नाबार्ड वित्त पोषण’ से संबंधित ’276.25 करोड़ रुपये’ की 73 योजनाओं को भी मंजूरी दी, जिनमें सिंचाई विभाग की 42 तथा लोक निर्माण विभाग की 31 परियोजनाएँ शामिल हैं।
राज्य योजना के अंतर्गत चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में सड़क, पुल, ट्रैक रूट एवं हेलीपैड निर्माण कार्यों हेतु भी ’लगभग 6.40 करोड़’ की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री के इन निर्णयों से प्रदेश के कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और राज्य में बुनियादी ढांचा विकास को नई गति प्राप्त होगी।
