प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर डीएम ने की समीक्षा
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से स्थल की व्यवस्थाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी विभाग अपने दायित्वों की सतत समीक्षा करें तथा किसी भी प्रकार की कमी न रहने दें। डीएम ने आमजन की सुविधा, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन’ को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने पर की चर्चा
देहरादून। राजपुर विधानसभा में विधायक खजान दास की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 9 नवंबर को प्रस्तावित रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में तीनों मंडलों, करणपुर, अंबेडकर और डालानवाला के पदाधिकारियों व पार्षदों ने भाग लिया। विधायक ने कार्यकर्ताओं से रैली में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है और सभी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक अवसर में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।
