राज्यसभा सांसद ने किया विकास योजनाओं का बखान

उत्तरकाशी। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव में भाग लेकर विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। सांसद ने कहा कि सरकार विकसित भारत के लक्ष्य पर कार्य कर रही है और यूसीसी लागू कर समानता व समरसता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है।
