खिर्सू में दो दिवसीय बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम संपन्न

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग द्वारा खिर्सू क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों, जिनमें बच्चे और स्थानीय लोग शामिल थे, ने पक्षियों की पहचान, उनके आवास और व्यवहार के बारे में सीखा। बर्ड वॉचर अजय शर्मा और जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने पर्यावरण संरक्षण, ईको-टूरिज्म और स्वरोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला।
