नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

चमोली। ऐतिहासिक एवं धार्मिक नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने देवाल, वाण, मुन्दोली, नंदकेशरी और लोहाजंग सहित प्रमुख पड़ावों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने लाटू देवता मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा के सुचारू संचालन की कामना की।
डीएम ने यात्रा मार्गों पर आधारभूत संरचनाओं, आवास, पेयजल, विद्युत और संचार व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। वहीं एसपी ने बताया कि यात्रा की 280 किमी परिधि में ’विशेष सुरक्षा कॉरिडोर’ बनाया जाएगा, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल, एसडीआरएफ व प्रशिक्षित जवान तैनात रहेंगे। संवेदनशील स्थलों पर ’सीसीटीवी कैमरे’ और ’अस्थायी चौकियां’ स्थापित की जाएंगी। निरीक्षण में डीएफओ सर्वेश दुबे, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
