गुमशुदा युवक प्रकरण का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी/सतपुली। थाना सतपुली क्षेत्र में गुमशुदा युवक विमल चन्द्र बडोला प्रकरण का खुलासा पौड़ी पुलिस ने गहन विवेचना के बाद किया है। शिकायतकर्ता अरुण कुमार बडोला ने आरोप लगाया था कि गणेश शंकर बलूनी और सुधीर चन्द बडोला ने उसके भाई को धमकाकर सतपुली बुलाया, जिसके बाद वह लापता हो गया। जांच के दौरान 27 अक्टूबर 2025 को उखलेत क्षेत्र से उसका नर कंकाल बरामद हुआ।
तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल विश्लेषण से दोनों अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने 4 नवंबर 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट सतपुली के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में एसआई रियाज अहमद, कांस्टेबल सुरेश शामिल थे।
